भीलवाड़ा नगर परिषद को नगर निगम में क्रमोन्नति करने के बाद मेयर राकेश पाठक पहली बार नगर निगम पहुंचे जहां नगर निगम पार्षदों और कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया। मेयर राकेश पाठक के नगर निगम में प्रवेश करने पर ढोल नगाड़ों और जेसीबी से पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। पार्षदों और कर्मचारियों ने पटाखे और आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की और मेयर को बधाई दी।
नगर निगम पहुंचते ही सर्वप्रथम मेयर राकेश पाठक ने अपने ईष्ट देव भगवान और हनुमान जी की पूजा अर्चना की। उन्होंने नगर निगम के विकास और प्रगति को अपनी प्राथमिकता बताया। वहीं इस दौरान स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम के पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर नगर निगम मेयर राकेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भीलवाड़ा को नगर निगम की सौगात देने के लिए में सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और यूडीएच मंत्री जबर सिंह खर्रा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का आभार व्यक्त करता हूं भीलवाड़ा नगर निगम बनने से भीलवाड़ा का विकास तेजी से होगा और भीलवाड़ा मेट्रो सिटी की ओर अग्रसर होगा। शहर के विकास को गति मिलेगी और विकास को पंख मिलेंगे। प्रशासनिक ढांचे में सुधार होगा और प्रशासनिक कार्य प्रणाली में विस्तार भी होगा।
इसके अलावा मेयर पाठक ने कहा कि कई बार कल्याणकारी योजनाओं को हम इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि उसके लिए जयपुर और अजमेर के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन अब नगर निगम बनने के बाद केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधा भीलवाड़ा शहर को मिलेगा नगर निगम बनने के बाद भीलवाड़ा शहर अगले कई सालों में एक बेहतर शहर बनकर ऊभरेगा। जनता की सेवा और शहर के हित में जो भी कार्य होगा उन्हें सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी।