
महाशिवरात्रि और होली त्योहारों के मद्देनजर पालड़ी एम में पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बता दे बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी फगलू राम ने की। इस बैठक में क्षेत्र के सभी सीएलजी सदस्य, सुरक्षा कर्मी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। वही बता दे इस बैठक में शहर में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में चर्चा की गई। विशेष रूप से थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम, पुलिस की मदद और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। वही थानाधिकारी फगलू राम जी ने सभी सदस्यों से अपील करते हुए आगामी महाशिवरात्रि, होली सहित अन्य त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
साथ ही साथ बता दे बैठक के दौरान थानाधिकारी ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए भी अपील की। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना चाहिए और प्रत्येक वाहन का इंश्योरेंस होना जरूरी है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को अपने आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति या उसकी गतिविधियाँ संदेहास्पद लगें, तो पुलिस को तुरंत सूचना देनी चाहिए ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
इसके अलावा, भेव गांव में नशामुक्ति और शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। थानाधिकारी ने ऑपरेशन करीमा के बारे में भी बताया, जिससे अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी। वही आपको बता दे इस बैठक में ए.एस.आई. मोहन दास, हेड़ कांस्टेबल अशोक कुमार, हेड़ कांस्टेबल प्रकाश कुमार माली, सहित सभी सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट: चम्पा लाल माली