भीलवाड़ा। शहर के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्टोरेंट एवं अस्पतालों में पर्याप्त अग्निशमन उपकरण है या नहीं? इसकी भौतिक जांच के लिए आज से नगर परिषद ने निरीक्षण शुरू कर दिए हैं। नगर परिषद चेयरमैन राकेश पाठक व कमिश्नर हेमाराम चैधरी फायर ऑफिसर छोटू राम के साथ इनकी जांच कर रहे हैं।
वे सुखाडिया सर्किल के पास स्थित होटल अमित पैलेस पहुंचे। वहां पर्याप्त अग्निशमन उपकरण नहीं मिले। चेयरमैन पाठक ने बताया कि होटल प्रबंधन को पांच दिवस में पर्याप्त फायर उपकरण लगाए जाने हेतु पाबंद किया। इसके बाद भी उपकरण नहीं लगाए तो होटल को सीज कर दिया जाएगा।
उन्होंने आरसी व्यास कॉलोनी में राजीव गांधी चोराहा पर फ्यू्स एंड फ्ले्स रेस्टोरेंट तथा स्वास्तिक हॉस्पीटल का निरीक्षण किया। टीम के पास लगभग एक दर्जन प्रतिष्ठानों की सूची है, जिनका आज निरीक्षण किया जाना है।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल, भीलवाड़ा