राजस्थान के बाड़मेर शहर में हुई लुट की 3 वारदातो का चंद घण्टो में पर्दाफाश करने मे सफलता मिली और साथ ही दो अपराधी गिरफ्तार भी हुए है। बता दे रात्रि में दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा शहर में बीएनसी चौराया व स्टेशन रोड़ बाड़मेर पर राह चलते राहगीरो के साथ लुट की वारदात की घटना को अंजाम दिया गया।
वारदातो को गंभीरत से देखते हुए रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन में कोतवाल सियाग व डीएसटी प्रभारी विकमसिंह मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वारदात स्थलो से आने जाने वाले रास्तो पर लगे CCTV कैमरो के फुटेज का विश्लेषण करतें हुये त्वरित कार्यवाई कर वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपीयो को नामजद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन स्कूटी को जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
बता दे अपराधियों ने जसारान जाट निवासी माधासर के साथ 27.05.2024 की रात्री मै स्टेशन रोड़ से पैदल रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए मोटरसाईकल पर सवार मारपीट कर रूपये व अंगुठी लूटे और वहीँ विरेन्द्र राठौड जाति बंजारा हाल केलीबर कम्पनी नागाणा में प्राईवेट नौकरी के साथ भी 27-05-2024 को 3 बजकर 50 मिनट पर बीएनसी चौराहा पर बस से उतरकर रुम की तरफ जाते हुए दोनों लडके लाल स्कुटी से आये और छुरे से हमला कर पैसे लूट कर ले गए।
उसी तरह गोपाल विश्नोई निवासी मायलो की बेरी धोरीमन्ना के साथ भी रात्रि करीब 11.00 बजे रेल्वे स्टेशन आ रहे थें तभी पीछे से स्कुटी पर सवार दोनों ने उन्हें रोककर धारदार हथियार से डराया धमकाया व पैसें मागें व मारपीट की मारपीट में गोविन्द के सिर पर चोटें आयी। उक्त रिपोर्ट पर अलग अलग प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमान की तलाश शुरू की गई।
घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेजो का विश्लेषण किया गया। सीसीटीवी विश्लेषण, आसूचना व तकनिकी सहायता से घटना के बाद चंद घण्टो में अज्ञात अभियुक्तगणो को नामजद करतें हुये मुलजिमान सुरज कुमार पुत्र पोकराराम जाति प्रजापत उम्र 19 साल पेशा मजदूरी व रोहित पुत्र किशनलाल जाति वाल्मिकी उम्र 20 साल दोनो निवासी मोतीनगर आरटीओ ऑफिस के पीछे बाड़मेर पुलिस थाना रिको क्षेत्र को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ करने पर लूट की वारदाते करना स्वीकार किया।
जिसपर दोनो मुलजिमानो को बापर्दा गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्कूटी जब्त की गई। प्रकरण मे गिरफ्तार मुलजिमान से अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर