भीलवाडा (Bhilwara) महावीर इंटरनेशनल संकल्प केंद्र व सिम्स हॉस्पिटल के तत्वावधान और जोन चेयरपर्सन चंद्रा रांका के सानिध्य में निःशुल्क बीपी व शुगर जांच शिविर लगाया गया। डॉक्टरों ने शिविर में आए रोगियों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया। साथ ही डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने रोगियों की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी परामर्श दिया। जांच में कुछ लाभार्थियों में बीपी व शुगर की अनियमितता पाई गई, जिनको समय पर उपचार आरंभ करने व जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने की सलाह दी गई। जोन चेयरपर्सन चंद्रा रांका ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की व्यस्त जीवनशैली में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है, क्योंकि उच्च रक्तचाप व डायबिटीज जैसी बीमारियां प्रायः साइलेंट किलर की तरह होती हैं। संस्था द्वारा समय-समय पर ऐसे स्वास्थ्य शिविर लगाकर आमजन में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया। महावीर इंटरनेशनल संकल्प केंद्र की अध्यक्षा उमा दुगड़ ने बताया कि भविष्य में भी विभिन्न रोगों की जांच एवं परामर्श के लिए इसी प्रकार के निःशुल्क शिविर लगाए जाएंगे। शिविर को सफल बनाने में केंद्र की सचिव पिंकी आंचलिया, कोषाध्यक्ष समता चौधरी, सुधा कांठेड़, मधु चौधरी, पायल देवड़ा आदि पदाधिकारियों के साथ ही सिम्स हॉस्पिटल की टीम का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
