भीलवाडा (Bhilwara) पुर्नस्थापना योजना के तहत गुलाबपुरा एवं शाहपुरा ब्लॉक की लगभग 10 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, गुलाबपुरा में एएनएम एवं सीएचओ की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य कार्मिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की कार्यप्रणाली, स्वास्थ्य सर्वे और सेवा वितरण से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए। कार्यशाला में जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए एएनएम एवं सीएचओ को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित सर्वे कर आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकतम लाभ सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि यह सर्वे नवंबर माह के अंत से प्रारंभ होगा, जिसमें लंबी अवधि से बीमार व्यक्तियों तथा अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित लोगों को चिन्हित कर उचित चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर के निर्देशानुसार, गुलाबपुरा एवं शाहपुरा ब्लॉक की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन और गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए समय-समय पर ऐसे आमुखीकरण कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं, ताकि जमीनी स्तर पर कार्यरत स्वास्थ्य कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश मिलते रहें और वे सेवाएं प्रभावी रूप से प्रदान कर सकें। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक योगेश वैष्णव, डीपीसी-एनसीडी सुमित श्रीमाली, बीसीएमओ डॉ. सौरभ कुमार, बीपीओ शेखर शर्मा सहित संबंधित क्षेत्रों की एएनएम एवं सीएचओ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
