भीलवाडा (Bhilwara) निर्वाचन आयोग भारत द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को धरातल पर कार्य करने का आव्हान किया। विधायक कोठारी अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की अभी तक भीलवाड़ा विधानसभा में अभियान को 25 प्रतिशत सफलता मिली है। उन्होंने इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा की आज इसका परिणाम आप सब के सामने है। जिसके फलस्वरूप बिहार चुनाव में राजग को व्यापक सफलता मिली है। विधायक कोठारी ने कार्यकर्ताओं को धरातल पर कार्य करने का आव्हान करते हुए कहा की प्रत्येक वार्ड में कार्यकर्ता घर घर जाकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करे। बैठक के प्रारंभ में सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी सुन्दर लाल बम्बोड़ा ने मतदाता सूची शुद्धिकरण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दोहरे नाम हटाना, मृत मतदाताओं के नाम हटाना, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के साथ ही पात्र मतदाताओ का नामांकन सुनिश्चित करना है। बैठक में एडवोकेट अर्पित कोठारी ने बताया की 2002 को आधार बनाकर यह अभियान चल रहा है 4 दिसंबर पूर्ण किए हुए प्रपत्र जमा कराने की अंतिम तिथि है। 8 दिसंबर को प्रथम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 9 से 31 दिसम्बर तक आपत्तियां ली जाएगी और अंतिम सूची का प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाएगा। कोठारी ने बताया की अभियान के लिए निर्वाचन विभाग ने तीन स्तर पर अधिकारी नियुक्त किए है प्रथम बीएलओ, द्वितीय इंस्पेक्टर, व आरओ जो अभियान में आने वाली तकनीकी समस्याओं का तत्परता से समाधान कर रहे है। बैठक में कैलाश जीनगर, संजय राठी एवं सत्य नारायण गुगड ने बताया की इस अभियान के तहत नगर निगम के सभागार में विशेषज्ञ टीमों को लगाया गया है जो मतदाताओं को पूर्ण सहयोग कर रही है। बैठक की शुरुआत भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। बैठक के प्रारंभ में पूर्व पार्षद कमला देवी योगी के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में शंभू वैष्णव, सत्यम शर्मा, कमल कोठारी, एडवोकेट राघव आचार्य, चेतन मानसिंहका, राजकुमार ईनाणी, सुनीता स्वर्णकार, हिमांशु शुक्ला, बादल सिंह राठौड़, राहुल नायक, दुर्गा लाल बारेठ, संजय खटीक, बहादुर सिंह पंवार आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
