*भीलवाडा (Bhilwara) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर की ओर से मेवाड़ चैम्बर भवन में एमएसएमई ऋण आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सरल एवं त्वरित बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जयपुर के जोनल हेड मेहर कुमार पाणिग्रही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, वहीं जोधपुर क्षेत्र के रीजनल हेड विभूति झा विशिष्ट अतिथि रहे। अतिथियों ने एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत बनाने में बैंक की भूमिका पर प्रकाश डाला। बैंक की ओर से विभिन्न लाभार्थियों को मौके पर ही ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। बैंक अधिकारियों ने बताया कि एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सेंट्रल बैंक द्वारा कई आसान और लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे एमएसएमई उद्यमियों को विशेष सहूलियत मिल रही है। इस दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भीलवाड़ा के मुख्य प्रबंधक अशोक मंगल और अशोक टाक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बैंक अधिकारी प्रत्युष व्यास ने किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
