
Bhilwara। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय औज्याड़ा में शुभलक्ष्मी प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड हमीरगढ़, द्वारा पौधरोपण अभियान का आगाज किया। पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत विद्यालय परिसर में 300 पौधे लगाये गये ओर करीब 50 विद्यार्थियों को शीशम, नीम आदि छायादार पौधे सहित फूलों के पौधे वितरित किये गये। इसके साथ ही मौजूद स्टूडेंट्स को पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलाया। जिसमें संरपच कालूलाल पारीक, विकास पारीक, शुभलक्ष्मी प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड के एचआर मेनेजर मनीष कुमार शर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती दिव्य स्मृति सहित स्टाफ के कई सदस्य उपस्थित रहे। वही पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के लिए पोधरोपण अभियान के तहत प्रबंध निदेशक गौरव पानगडिया के नेतृत्व मे करीब 500 पौधे शुभलक्ष्मी प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड परिसर मे लगाये गये। पानगडिया ने बताया की पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए शुभलक्ष्मी प्रोसेस प्राइवेट लिमिटेड के अंदर और आस-पास के क्षेत्र मे 3000 पौधे लगवाने का लक्ष्य लिया। जो अगामी तीन-चार दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने कहा की प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर चलने से हम उद्योग का विकास कर सकते हैं। वृक्ष लगाओ पुण्य कमाओ, वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। वृक्ष रहेंगे तो अपन सब सुरक्षित वातावरण में सांस लें सकेंगे। इस अवसर पर प्रोसेस के तकनीकी अधिकारी प्रमोद सुथार, अरूण सिंह, सुखदेव शर्मा, रमेश शर्मा, शैलेंद्र मेहता, मनीष कुमार शर्मा, रघुवीर सिंह, अखिलेश लाहोटी, आशीष जोशी, श्रीमती निशा दाधीच तथा शुभलक्ष्मी सिंटेक्स लिमिटेड के विपणन प्रबन्धक चन्द्र प्रकाश काल्या, विष्णु तेली व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल