राजसमंद (Rajsamand) राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्राम सेवा शिविर में राजस्व विभाग के द्वारा भगवान लाल पारी बाई (Paribai) को जमीन 5 जनवरी1975 को गैर खातेदारी भूमि आवंटन हुई। जिसका नामांतरण आज 50 वर्षों बाद पटवारी राज्यावास रोहित पालीवाल मूल पत्रावली पेश की जिस पर तहसीलदार द्वारा आदेश खातेदारी का नामांतरण दर्ज का आदेश दिया। जिससे 50 वर्षों बाद खातेदारी मिलने का कार्य राजस्व विभाग द्वारा किया गया। साथ ही धारा 136 में 4 प्रकरण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा जो भी सड़क का निर्माण किया है। उस विभाग ने नाम पर दर्ज करने का प्रस्ताव बनाया गया 34 मूल निवास 4 फॉर्मर आई डी बनाई गई। उपखंड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता ने शिविर का निरीक्षण किया और पशु पालन विभाग के द्वारा कार्य साथ सभी विभाग को पूरे समय शिविर में रहने के सख्त निर्देश दिए। शिविर में ग्रामीण पंचायती राज विभाग जलदाय विभाग चिकित्सा विभाग पशुपालन विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग विद्युत विभाग वन विभाग आयुर्वेद विभाग कृषि विभाग के कार्मिक ने ग्रामीणों का कार्य किया। शिविर में राज्यावास प्रशासक दीपमाला कंवर समाज सेवी विक्रम सिंह भाटी पटवारी अभिमन्यु नीरज चौधरी हेमलता कृषि पर्यवेक्षक संजना भारतीय जनता पार्टी के भानुपालीवल उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
