जैसलमेर (Jaisalmer) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि जिले के सभी 11 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर गुरुवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान व प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए, उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो रेवत सिंह की ढाणी , गांधी कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, बबर मगरा, सोनार दुर्ग, गफूर भट्टा , पुलिस लाईन कच्ची बस्ती व सोनाराम की ढाणी तथा पोकरण स्थित शहरी आयुष्मान मंदिरों भवानीपुरा, शिवपुरा व सालम सागर में गुरुवार को अभियान अंतर्गत आयोजित स्वास्थ शिविरो में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा 78 गर्भवती महिलाओं , 70 धात्री महिलाओं, 94 किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच व आवश्यक परामर्श प्रदान कर लाभान्वित किया गया , शिविरों में 6 माह से 9 वर्ष तक के 169 बच्चों की एनीमिया स्क्रीनिंग कर परामर्श दिया गया , आयोजित शिविरो में एनसीडी स्क्रीनिंग, पोषण संबंधी जानकारी , रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच आदि स्वास्थ्य सेवाओं से भी मरीजों को लाभान्वित किया गया
रिपोर्ट- कपिल डांगरा
