बाड़मेर (Barmer) केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत कहा कि जल संरक्षण जैसे विषयों को हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर देखना चाहिए। शेखावत शनिवार को राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विकास रथ की रवानगी के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए कहा कि एक सुरक्षित और विकसित भारत के लिए सुशासन और सीमा जागरण, दोनों आवश्यक हैं। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने संबोधन की शुरुआत में बाड़मेर जिले को एक विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके केंद्रीय जलशक्ति मंत्री के कार्यकाल के दौरान बाड़मेर जिले ने जल संचय और वर्षा जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम किया। बाड़मेर जिले ने पिछले एक साल में जल संरक्षण के निमित्त जिस तरह से काम किया, उसके परिणाम राष्ट्रपति तक पहुंचे। राष्ट्रपति के हाथ से बाड़मेर जिले को जल संचय और संरक्षण के क्षेत्र में दो करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई। उन्होंने इस सफलता का श्रेय न केवल जिला कलेक्टर टीना डाबी और उनकी टीम को दिया, बल्कि बाड़मेर की आम जनता व जनप्रतिनिधियों को भी बधाई दी। शेखावत ने वर्तमान सरकार के सुशासन मॉडल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) एक्टिविटीज का उद्देश्य राज्य सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाना और यह सुनिश्चित करना है कि ‘नो वन शुड बी लेफ्ट बिहाइंड’। शेखावत ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में राजनीतिक भेदभाव के आधार पर योजनाओं को पहुंचाया जाता था, लेकिन वर्ष 2014 से देश में जिस तरह का सुशासन स्थापित हुआ है, उसमें प्रधानमंत्री जी की भावना है कि हर योजना को लास्ट माइल कनेक्टिविटी तक, अंतिम व्यक्ति तक लेकर जाएं।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने राजस्थान में न केवल केंद्र की योजनाओं को तत्परता से लागू किया है, बल्कि अभिनव योजनाएं भी शुरू की हैं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध कराकर करोड़ों रुपए की सब्सिडी दी गई है। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं से कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें देश के इस बदलाव की पीढ़ी में जन्म लेने का अवसर मिला है। आपकी पीढ़ी इस देश के इस बदलाव की न केवल साक्षी होगी, बल्कि सारथी भी होगी। आप अपने जीवन में जो कोई भी भूमिका तय करें, इंजीनियर, डॉक्टर, या नेता, आपका उद्देश्य एक ही होना चाहिए कि आप जो कुछ भी करें, उसका अंतिम लक्ष्य भारत को विकसित करना और इस भारत को आगे बढ़ाना हो।इस अवसर पर विधायक आदूराम मेघवाल, प्रियंका चौधरी, जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, समाजसेवी अनंत राम विश्नोई, स्वरूप सिंह खारा, दीपक कड़वासरा, दिलीप पालीवाल, महावीर सिंह चुली, देवीलाल कुमावत, रमेश सिंह इंदा सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
