बाड़मेर (Barmer) राज्य सरकार का 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष पर राज्य सरकार की उपलब्धियों, फ्लेगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ शनिवार को बाड़मेर के भगवान महावीर टाउन हाल से रवाना हुए। इन विकास रथों पर लगी एलईडी पर ऑडियो-वीडियो के माध्यम से पिछले दो साल में राज्य व जिले में हुए विकास कार्यों, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं घोषणाओं की क्रियान्विति की जानकारी आमजन को दी जा रही है।जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जाने वाले विकास रथों को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ विधायक आदूराम मेघवाल, प्रियंका चौधरी सहित जिला जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, नगर परिषद आयुक्त श्रवणसिंह राजावत सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। इसके साथ ही इस अवसर पर जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से हैलमेट वितरित किए गए। साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
