भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर के प्रमुख मार्गों पर बढ़ते अतिक्रमण और अवैध निर्माण के कारण बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर जन चेतना जन अधिकार संस्था ने मोर्चा खोल दिया है। संस्था अध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शहर के 9 प्रमुख क्षेत्रों से तुरंत अतिक्रमण हटाने और यातायात सुगम बनाने की मांग की है। संस्था सचिव ईश्वर खोईवाल ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को शहर के उन हॉटस्पॉट्स की सूची सौंपी है जहाँ जनता को सर्वाधिक परेशानी हो रही है जिनमें जिलाधीश कार्यालय से कोर्ट, गोल प्याऊ और स्टेशन चौराहा मार्ग, कृषि उपज मंडी चौराहा से सांगानेरी गेट व रामस्नेही चौराहा, अजमेर चौराहा से सुखाडिया सर्कल, गांधीनगर चौराहा से बिलिया, रीको मार्ग, गोल प्याऊ से भीमगंज थाना मार्ग, महात्मा गांधी अस्पताल के आस-पास का क्षेत्र, विश्राम गृह (सर्किट हाउस) से बीएनएसएल अशोक लिलेन्ड चौराहा, यातायात थाने से आजादनगर जाने वाला मार्ग, अहिंसा सर्किल, तिलक नगर शामिल है। संस्था के अध्यक्ष महेश सोनी ने बताया कि इन मार्गों पर शहर के आम नागरिकों का भारी आवागमन रहता है। यहाँ स्थाई रूप से जम चुके ठेले, अवैध केबिन और पक्के अवैध निर्माणों के कारण आए दिन घंटों जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन क्षेत्रों को सुव्यवस्थित करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। संस्था ने स्पष्ट किया है कि वे जनता के अधिकारों के लिए सदैव तत्पर हैं और जनहित के कार्यों में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान मोहसिन अली मंसूरी, रामगोपाल पुरोहित, दुर्गेश शर्मा, फारूक मंसूरी और हरफूल जाट सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
