बाड़मेर (Barmer) आदर्श स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित अमृता हाट मेले में बारिश से नुकसान होने पर महिलाओं को भामाशाह के सहयोग से आर्थिक संबल प्रदान किया गया l महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पांच दिवसीय जिला स्तरीय अमृता हाट मेले में 60 महिला स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं की ओर से हस्त निर्मित उत्पादों की 55 स्टॉल्स लगाई गई। उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को आई बारिश से मेले में लगी स्टॉल्स में पानी भर गया l इससे महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से हस्तनिर्मित सामग्री भीगने से खराब हो गई। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं मे मायूसी एवं उदासी को देखते हुए जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को अवगत करवाते हुए स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान कर नुकसान की भरपाई करने का अनुरोध किया। इस पर जिला कलक्टर टीना डाबी ने भामाशाह मोहनलाल हुड्डा से महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने की बात कही। भामाशाह हुड्डा ने जिला कलक्टर की बात को तुरंत स्वीकार करते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान की स्वीकृति प्रदान की गई। महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अमृता हाट मेले में मौसम ख़राब रहने के बावजूद भी स्वयं सहायता समूहों की ओर से हस्तनिर्मित उत्पादों की कुल बिक्री लगभग आठ से दस लाख रुपए हुई l इधर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एवं भामाशाह मोहनलाल हुड्डा धारासर ने मेला स्थल आदर्श स्टेडियम में पहुंचकर महिला स्वयं समूहो की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का जायजा लेकर हुए नुकसान का आकलन कर महिला स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने करने के लिए 2 लाख 45 हजार रूपए का चैक प्रदान किया। इसके लिए महिला अधिकारिता विभाग की तरफ से संयुक्त निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, प्रचेता हरजीराम चौधरी एवं जिला प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने भामाशाह मोहनलाल हुड्डा का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया।स्वयं सहायता समूहो की महिलाओं ने भी हुड्डा का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
