*भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा (एसएमबीएसएस) फैमिली क्रिकेट लीग सीजन 3 का उत्साहवर्धन वातावरण में भव्य आयोजन किया गया। संयोजक शांतिलाल डाड ने जानकारी दी किश्री महेश बचत एवं साख समिति द्वारा एसएमबीएसएस फैमिली क्रिकेट लीग सीजन 3 का भव्य एवं पारिवारिक भावना से ओत-प्रोत आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र कचोलिया, अभिजीत शारदा, अर्चित मूंदड़ा, वैभव बाहेतीकी गरिमामयी उपस्थिति में प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। संरक्षक आशाडाड, कोऑर्डिनेटर सुधा चांडक, महिला अध्यक्ष रीना डाड महिला मंत्री अनिता सोमानी नेबताया इस फैमिली क्रिकेट लीग में कुल 11 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन कीविशेषता यह रही कि सभी टीमों का गठन पारिवारिक आधार पर किया गया,जिसमें परिवार के मुखिया, महिलाएँ एवं बच्चे समान रूप से शामिल रहे। इस अनूठेआयोजन के माध्यम से खेल के साथ-साथ पारिवारिक एकता, आपसी सौहार्द एवंसामूहिक सहभागिता का सुंदर संदेश दिया गया। अध्यक्ष संदीप लड्ढा, नारायण लाहोटी,प्रदीप लाठी, प्रभारी अजय बाल्दी, ज्योति लाठी ने बताया कि यश डाड, श्याम बिरला, योगेशमूंदड़ा, यश लाहोटी, आनंद बाहेती, प्रवीण झांवर, कपिल बाहेती, अहसास सोमानी,संजय भदादा अंकुर झांवर, धर्मेश अजमेरा की कप्तानी में सभी टीमों नेउत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दिनेश सोमानी, अमिता मुंदड़ा, रंजना बिरला, खुशी देवपुरा, सुनीता पलोड, धीरज काबरा, उषा कचोलिया, राजेन्द्र गाड़ोदियारामकिशन सोनी का सहयोग रहा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
