राजसमन्द (Rajsamand) जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आलोक राजसमन्द की खेल प्रतिभाओं ने विभिन्न खेल स्पर्द्धाओं अपना शानदार प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत, प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी व सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत ने बधाई देकर शुभकामना प्रकट की।
प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि वर्ष 2025 -26 की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में आलोक के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी खेल प्रतिभागी के रूप में अपनी अच्छी तैयारी के साथ भाग लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है ।जिनमे से 34 वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 17 वर्षीय वर्ग में अक्स प्रजापत 48-50 किलोग्राम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल किया है। जिला स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता में यथार्थ सनाढ्य ( 14 वर्षीय वर्ग ) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
भीम में आयोजित जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में आलोक के कक्षा 10 से 12 तक के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल तक अपना सफर किया । छात्र पवन पड़िहार, यश शिशोदिया, पलाश भारद्वाज, कुलदीप कुमावत, अविनाश दाधीच, सुदर्शन आमेटा, मयंक प्रजापत, गर्वित पालीवाल और अंश तिवारी ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया । कुल 64 टीमों में से सेमीफाइनल तक अपना स्थान लाकर शानदार प्रदर्शन करके इन खिलाड़ियों ने अपना, परिवार का ,व स्कूल का नाम रोशन किया ।
इसी तरह जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता ( छात्र – 14 वर्षीय वर्ग ) में शक्ति सिंह, ध्रुव पाल, यशराज, हिमाक्ष पालीवाल व समर प्रताप ने संयुक्त रूप से शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही छात्रा – 14 वर्षीय वर्ग )श में अनन्या सिंह, श्रेया बागोरा, जीविका कौशिक ने अपना श्रेष्ठ खेल दिखाया। इन सभी विजेता खिलाड़ियों को महाराणा प्रताप सभागार में प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी, सहायक प्रशासक ध्रुव कुमावत, व शारीरिक शिक्षक प्रवीण पालीवाल, मंजू शर्मा व अध्यापक लक्ष्यराज सिंह ने उपरणा ओढ़ाकर व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत