बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फिल्म वॉर 2 को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे थे। फिल्म के बॉक्स ऑफीस कलेक्शन ने मेकर्स को निराश कर दिया है। जिसके बाद अब ऋतिक रोशन अब अपनी नई फिल्म यानी कृष 4 (Krish 4) को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए है। इस फ्रेंचाइजी को डायरेक्टर करने वाले निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन ने बताया था कि फिल्म का बजट काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से उन्हें मूवी की शूटिंग शुरू करने में दिक्कत हो रही है।
कब होगी फिल्म की शूटिंग शुरू ?
फिल्म कृष 4 ऋतिक रोशन के लिए बेहद ख़ास होने वाली है क्यूंकि एक्टर पहली बार कोई फिल्म को डायरेक्ट करने वाले है। पिछले काफी समय से कृष 4 को लेकर कई सवाल आ रहे थे कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होने वाली है ? और फिल्म कब रिलीज होने वाली है। इस बात पर अब राकेश रोशन ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा है कि, “अब फिल्म की स्क्रिप्ट में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है। सबसे ज्यादा प्रेशर बजट का था, जिसका अब हमें एक आइडिया लग गया है कि मूवी पर टोटल कितने तक का खर्चा होगा। हम फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं”। पूरी जोरों-शोरो से मूवी पर काम शुरू हो गया है। हम अगले साल के मिड तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क ज्यादा समय लेगा। फिल्म को फ्लोर पर ले जाने से पहले हमें पूरी तरह से तैयार होना पड़ेगा।
इस साल होगी फिल्म रिलीज
इस फिल्म के रिलीज़ डेट को लेकर डायरेक्टर राकेश रोशन ने कहा है फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का वर्क ज्यादा है जिसकी वजह से यह फिल्म साल 2027 में रिलीज़ हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन के साथ इस फिल्म एक या दो नहीं, बल्कि तीन हीरोइंस होने वाली हैं। रेखा जहां एक बार फिर से कृष्णा मेहरा की दादी और परदादी के किरदार में दिखाई देंगी, तो वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म में प्रीति जिंटा भी नजर आ सकती है। कृष 4 एक बहुत मुश्किल प्रोजेक्ट होने वाला है ऋतिक रोशन के लिए क्यूंकि उनका इस फिल्म को लेकर एक नहीं बल्कि तीन – तीन किरदार रहने वाला है।