राजसमन्द (Rajsamand) श्रीयादेवी सेवा संस्था फरारा चौखला के तत्वावधान में आगामी 23 नवंबर को आयोजित होने वाले प्रजापत समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर मंगलवार को समीपवर्ती तीर्थस्थल फरारा महादेव में समाज की साधारण सभा हुई जिसमें सम्मेलन की प्रारम्भिक रूपरेखा तैयार की गई।
फरारा स्थित मां श्रीयादेवी मंदिर प्रांगण में चौखला अध्यक्ष किशनलाल प्रजापत गांवगुड़ा की अध्यक्षता एवं संस्थापक हीरालाल पुनावली, संरक्षक रामचंद्र प्रजापत राजनगर, सचिव मुरलीधर प्रजापत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष श्यामलाल नाथद्वारा सहित चौखला क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों की उपस्थिति में यह बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से सम्मेलन के लिए स्थान चयन पर विचार-विमर्श किया गया तथा इस बारे में तमाम पहलुओं पर चर्चा के बाद उपस्थित समाजजनों की सर्वसम्मति से उक्त सामूहिक विवाह सम्मेलन नाथद्वारा में आयोजित करने का निर्णय किया गया। इस दौरान नाथद्वारा शहर में आयोजन के लिए उपयुक्त सम्भावित स्थलों के सम्बन्ध में भी चर्चा कर स्थान चयन की प्रक्रिया पूर्ण की गई जिस पर जल्द निर्णय किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी समाजजनों ने एकमत होकर समाज उत्थान एवं विवाह आयोजनों में होने वाली फिजुलखर्ची को रोकने एवं समाज में समरसता लाने के उद्देश्य से होने वाले विवाह सममेलन को भव्य एवं सफल बनाने पर जोर देते हुए इसके लिए हरसम्भव तत्पर रहने का संकल्प भी लिया।
इस दौरान चौखला अध्यक्ष किशनलाल गांवगुड़ा ने ऐसे आयोजनों को समाज के लिए बेहद हितकारी बताते हुए समाजजनों से आह्वान किया कि वे आगे आएं तथा इस पुनीत कार्य में तन,मन व धन से सहयोग कर सफल बनाएं। साथ ही अध्यक्ष सहित वरिष्ठजनों ने कहा कि हम सभी मिलकर प्रयास करें कि विवाह सम्मेलन में अधिकाधिक जोड़े शामिल हों ताकि समाज लाभान्वित हो सके। बैठक में समाज सचिव मुरलीधर प्रजापत ने बताया कि सम्मेलन में अधिकाधिक जोउ़ों की भागीदारी के लिए चौखला क्षेत्र के सभी गांवों में संस्था से जुड़े सक्रिय सदस्यों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में समाजजनों से सम्पर्क कर इसके लिए प्रेरित करें तथा ऐसे आयेाजनों से होने वाले सामाजिक हित के बारे में अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि जोड़ों का पंजीयन जारीी है। इस दौरान उपस्थित समाजजनों ने इसके लिए तत्परता से कार्य कर आयोजन को सफल बनाने का विश्वास दिलाया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत