बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय मे होलिका दहन के दूसरे दिन, शुक्रवार (14 मार्च 2025) से शुरू हुए इस पर्व में नवविवाहित महिलाओं और युवतियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह की बेला में पीहर आई नवविवाहिताएं गणगौर के पारंपरिक गीतों से माहौल को सुरमय बना रही हैं। इस बार गणगौर का त्योहार सामान्य 16 दिनों के बजाय 18 दिन का है। शुक्रवार को गणगौर पर्व का दूसरा चरण शुरू हुआ।
इस दौरान महेश्वरी भवन, पुराना जाटावास, राय कॉलोनी सखी सहेली ग्रुप सहित विभिन्न क्षेत्रों में महिला समूहों के द्वारा सुबह-शाम गणगौर माता की पूजा की गई। महिलाएं बेड़ियों को लेकर साई धाम, जसदेर धाम विभिन्न मंदिरों में जाकर दर्शन किए। गणगौर के 16 दिवसीय पर्व को लेकर खासकर महिलाओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है। हर घर में गणगौर माता की मूर्ति स्थापित की गई है और पूजा-अर्चना की जा रही है। बता दे कि शिव-पार्वती के रूप में गणगौर और ईशर की पूजा की जाती है।
गणगोर को लेकर रविवार (30 मार्च 2025) तक हर दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । वही सोमवार (31 मार्च 2025) को गणगौर का मेला लगेगा। इसी दिन गणगौर महोत्सव का समापन होगा। गणगौर पर्व महिलाओं के लिए एक खास त्योहार है। यह पर्व उनकी खुशियों, आशाओं और सपनों का प्रतीक है। यह पर्व उनके लिए एक ऐसा अवसर है जब वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खुशियां मनाती हैं।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल