जैसलमेर। जैसलमेर बास्केटबॉल (Basketball) एवं हैंडबॉल अकादमी की चयन स्पर्धा 20 व 21 अप्रैल को जयपुर में होगी। 2011 में तत्कालीन जिला कलेक्टर। गिरिराजसिँह कुशवाहा द्वारा शुरू करवाई गई जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी से अनेक खिलाडियों को रेलवे, आर्मी में नौकरी मिली है।
राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा राज्य में संचालित खेल अकादमीयों के लिए चयन स्पर्धा वर्ष 2025–26 की सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में (सोमवार) 07 अप्रेल 2025 से प्रारंभ होकर (सोमवार) 21 अप्रेल 2025 तक चलेगी। जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि नवीन सत्र में सीनियर बास्केटबॉल अकादमी भी अब जूनियर बास्केटबॉल अकादमी के साथ जैसलमेर में संचालित होगी
रिपोर्ट – कपिल डांगरा