बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बीती कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं गई है। साल 2025 की शरुआत में एक्टर की एक फिल्म रिलीज हुई और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर गई। लेकिन अब एक्टर अपनी फिल्मों को लेकर फैंस के बीच नई – नई अनाउंसमेंट कर रहे हैं। हालही में एक्टर ने भूत बंगला (Bhooth Bangla) की अनाउंसमेंट की थी। अब इस फिल्म में साउथ के एक्टर की भी एंट्री हो गई है।
सेट से तस्वीर हुई वायरल
एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग जयपुर में हो रही थी। जिसके बीच अब फिल्म के सेट से एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। दरअसल, फिल्म के सेट से अक्षय कुमार, प्रियदर्शन और साउथ एक्टर राम चरण की तस्वीर सामने आई है। जब से सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है तब से ही फैंस तरह – तरह से अंदाजे लगा रहे हैं। फैंस का मानना है कि, एक्टर अक्षय की फिल्म को राम चरण जॉइन करने वाले हैं। लेकिन इस बात पर अभी तक मेकर्स की ओर से अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
कौन – कौन से स्टार कास्ट आएंगे नजर
अक्षय कुमार की इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू नजर आएंगी बतौर लीड एक्ट्रेस। प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म को 2 अप्रैल 2026 में रिलीज किया जाएगा। इन सबके अलावा एक्टर हॉउसफुल 5, वेलकम टू द जंगल, हेरा फेरी 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।