जैसलमेर। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी, बिजली, चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा समेत सरकारी सेवाओं की अदायगी का फीड बैक लेने को शनिवार को जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशों की पालना में 6 प्रशासनिक अघिकारियों ने 18 ग्राम पंचायतों का विस्तृत भ्रमण किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने ग्रामपंचायत सिपला के नन्हे मुने छात्रों के मध्य जाकर हकीकत जानी और जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्रोई ने ग्राम पंचायत फतेहगढ़ व देवीकोट का भ्रमण किया और नगर विकास न्यास सचिव जितेन्द्र सिंह नरुका ने ग्रामपंचायत खींया तथा खींवसर का भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और बिजली आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, राशन वितरण तथा अन्नपूर्णा रसोई का जायजा लिया।
प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने धरातल पर उपलब्ध कराई जा रही सरकारी सेवाओं का अवलोकन कर ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनी। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने ग्रामपंचायत सिपला के नन्हे मुने छात्रों के मध्य जाकर उन्हें दिए जाने वाले मुफ्त दूध के स्तर की जानकारी ली।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा, जैसलमेर