पाली (Pali) शुक्रवार 26 सितम्बर। 69 वी पाली जिला स्तरीय मलखंभ एवं जिम्नास्टिक प्रतियोगिता गुरूवार को आर्य वीर दल लाखोटिया मार्ग पाली में कानसिंह राणावत अधिशासी अभियंता पी एस ई डी के मुख्य आतिथ्य में, राहुल राजपुरोहित जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में तथा दिलीप परिहार अध्यक्ष आर्य वीर दल, नवीन गर्ग प्रभारी यूं एस ए, दिलीप कर्मचंदानी सी बी ओ, लहरीदास वैष्णव जिला खेल अधिकारी, मोतीलाल देवासी एएसआई राज़. पुलिस, उगमराज सांड अध्यक्ष जिम्नास्टिक संघ एवं रमेश खमराना प्रधानाचार्य प्रतियोगिता पर्यवेक्षक के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्कूल टीमों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिये गयें। वहीं व्यक्तिगत श्रेष्ठ खिलाड़ियों और प्रशिक्षण देने वाले कोच भरत कुमावत (मलखंभ) योगेन्द्र देवड़ा, अशोक सांवरिया (जिम्नास्टिक), दिलीप गहलोत (बाक्सीग) आदि को खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण देने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आने वाले हर व्यक्ति का जवाहर बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की और से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि और अतिथियों का स्कूल परिवार एवं आर्य वीर दल की और से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए । उसके बाद स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य किया गया। पश्चात मलखंभ एवं जिम्नास्टिक के हेल्थ अंगेज प्रर्दशन किये गये। जिसको देखकर दर्शक तालीयां बजाकर बच्चों को उत्साहित करते रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विधार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नियंत्रण कक्ष प्रभारी मुकेश सिह कूरना, नियंत्रण कक्ष टीम ओमप्रकाश जांगिड़ दानासनी, रामदयाल जांगिड़ पाली, गोविन्द सिंह राजपुरोहित, जवाहर बाल मंदिर के व्यवस्थापक पुखराज शर्मा एवं स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा अंत में आयोजक पुखराज शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन प्रकाश सुथार ने किया।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य पाली