
सोजत रोड। कस्बे की रामदेव वाटिका में ताराबाई देसाई चैरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर व जिला अंधता निवारण समिति पाली के सहयोग से बुधवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ।जिसमे कस्बे सहित आसपास के गांवों से 270 मरीजो ने आंखों की जांच करवाई। शिविर में ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय जोधपुर के वरिष्ठ नेत्र सहायक द्वारा मोतियाबिंद की जांच की गई जिसमें से 20 नेत्र रोगियों को चिन्हित किया गया।
इनमें से 5 मोतियाबिंद रोगियों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण आपरेशन के लिए बस द्वारा ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय जोधपुर ले जाया गया। ऑपरेशन डॉक्टर संजीव देसाई एवं डॉ राजीव देसाई द्वारा किए जाएंगे। शिविर में जापानी कंप्यूटर मशीन द्वारा आंखों की जांच कर जरूरतमंद व्यक्तियों को 240 चश्मे भी निशुल्क दिए गए।
शिविर के उद्घाटन में जगन्नाथ जी महाराज चंडावल,चिकित्सा प्रभारी सोजत रोड मनोहर लाल सीरवी सहित भामाशाहों का स्वागत किया गया। शिविर को लेकर सोजत उपखंड पत्रकार संघ व श्री नाकोड़ा ऑप्टिशियन सोजत रोड, सहित उपखंड पत्रकार संघ के अध्यक्ष अशोक खींची, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ,सचिव बाबूलाल पंवार,कोषाध्यक्ष जयनारायण सिंह टाक,प्रवक्ता ललित तिवारी,नथा राम,कालू राम खजवानिया, अब्दुल समद राही, श्याम पाराशर, नरेन्द्र सिंह भाटी पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास, ,वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति सचिव अशोक जांगला, रतन मेवाड़ा सहित सदस्य तैयारीयों में जुटे रहे। मंच संचालन गजेन्द्र गर्ग ने किया।
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार, सोजत रोड