जैसलमेर। जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने नकबजनी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। इस संबंध में 9 जनवरी को नैणसिंह निवासी तेजपाला ने पुलिस थाना रामगढ पर रिपोर्ट पेश की कि रात में अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर कमरे के ताले तोड़कर कमरे में रखी एक बड़ा बक्सा, एक छोटी पेटी और सूटकेस चोरी कर लिए।
आसपास में ढूढ़नें पर पैरों के निशान देखने पर चोर घर से दक्षिण की तरफ तीनों सन्दूकों को लेकर गये जहां बबूल की झाडियां में तीनों ही सन्दूकों के ताले तोड़कर उसमें रखे जेवरात व नकदी चुराकर ले गये।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ जयकिशन सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुखराम पुत्र बलवीरसिंह निवासी मलड़खेड़ा व गुरबचनसिंह पुत्र सुन्दरसिंह निवासी मलड़खेड़ा को प्रोडक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर पूछताछ की।
उन्होंने चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण आदतन व कुख्यात अपराधी मंगा उर्फ दिलीपसिंह उर्फ संदीप पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी खाराखेडा पुलिस थाना टिब्बी को बेचना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिलीपसिंह को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में चोरी किया गया माल व चोरी किए गए माल से खरीदी गई बाइक बरामद की गई।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर