प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (3 फरवरी, 2024) को ओडिशा दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने ओडिशा के लोगों को 70 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।
इसके साथ ही उन्होंने आईआईएम संबलपुर कैंपस का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे।
उड़ीसा में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज ओडिशा की विकास यात्रा के लिए बहुत ही अहम दिन है। मैं ओडिशा के लोगों को करीब 70 हजार करोड़ रुपये के इन विकास परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
ये परियोजनाएं ओडिशा में सुविधाओं के साथ-साथ यहां के नौजवानों के लिए हजारों नए अवसर लाने वाली हैं।
पीएम मोदी ने कहा, आज देश ने अपने एक महान सपूत, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को ‘भारत रत्न’ देने का भी निर्णय लिया है।आडवाणी जी का ये सम्मान इस बात का प्रतीक है कि राष्ट्र की सेवा में अपना जीवन खपाने वालों को राष्ट्र कभी भुलाता नहीं है। मेरा सौभाग्य रहा कि लाल कृष्ण आडवाणी जी का स्नेह, उनका मार्गदर्शन, मुझे निरंतर मिलता रहा है।
PM Shri @narendramodi addresses a public meeting in Sambalpur, Odisha. https://t.co/wRTuDhgrU4
— BJP (@BJP4India) February 3, 2024
पीएम मोदी ने कहा, दो दिन पहले ही देश का नया बजट आया है। पिछले 10 वर्षों में जिस नीति पर चलते हुए देश के 25 करोड़ लोग, गरीबी से बाहर निकले हैं, ये बजट उसी नीति को और मजबूत करता है। बजट का ऐलान है- गरीबों को सशक्त करने की गारंटी। हमारे युवा हों, महिलाएं हों, किसान हों, मछली पालक हों, ये बजट सबके विकास की गारंटी देता है।
पीएम मोदी ने कहा, बीते 10 वर्षों में हमने उन गांवों में भी बिजली पहुंचाई, जो देश की आजादी के बाद भी अंधेरे में थे। हम LED बल्ब की नई क्रांति देश में लाए ताकि गरीब का बिजली बिल कम हो। अब हमारा प्रयास है कि देश के गरीब का बिजली बिल भी जीरो हो जाए इसलिए इस बजट में 1 करोड़ परिवारों के लिए रूफटॉप सोलर पावर स्कीम की घोषणा की गई है।
पीएम मोदी ने कहा, बीते 10 वर्षों में करीब 1 करोड़ बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं। इस वर्ष के बजट में 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य उठाया गया है। पीएम ने कहा कि 2014 के पहले 10 वर्षों तक, केंद्र में जो सरकार थी, वह बजट में जितनी घोषणाएं करती थी, उससे कई गुना बड़े घोटाले करती थी। 2014 से पहले भारत का युवा निराशा में डूबा था, उसका भविष्य अंधेरे में था, आज भारत का युवा आत्मविश्वास से भरा है क्योंकि उसके पीछे ईमानदार भाजपा सरकार खड़ी है।
पीएम मोदी ने कहा, 2014 से पहले जहां ओडिशा की पहचान को खराब करने के प्रयास होते थे, वहीं हमारी सरकार आज ओडिशा का गौरव बढ़ा रही है। ओडिशा में G-20 की बड़ी बैठकें हुईं, जिनमें दुनियाभर से लोग आए। दिल्ली में जो G-20 शिखर सम्मेलन हुआ, उसमें भी ओडिशा छाया रहा। भारत की सांस्कृतिक विरासत से दुनिया के ताकतवर देशों के नेताओं को परिचित कराने के लिए हमने कोणार्क चक्र को चुना।
PM Shri @narendramodi lays the foundation stone, inaugurates various projects at Sambalpur. https://t.co/1yHY1W1ehd
— BJP (@BJP4India) February 3, 2024