राजस्थान के पाली में कैंसर रोग से बचाव व उपचार के प्रति लोगों में जागरुकता बढाने के लिए 4 फरवरी रविवार को पाली शहर सहित जिले भर में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। सीएमएचओ डॉ इंदर सिंह राठौड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चिकित्सा विभाग की ओर से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को कैंसर की बीमारी के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया। उन्होंने बताया कि विश्व कैंसर दिवस को लेकर सुमेरपुर कस्बे में भी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
इस दौड़ को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पाली मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दीपक वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर पाली के बांगड़ चिकित्सालय में भी विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही एनसीडी कैंपस में कैंसर विषय से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई।
बांगड़ अस्पताल में आयोजित स्क्रीनिंग शिविर में गैर संचारी रोगों (बीपी, मधुमेह) की जांच भी गई। डॉ. वर्मा ने बताया कि इन शिविर में मुख्य रूप से तीन कॉमन कैंसर (मुंह, स्तन व गर्भाशय कैंसर) की स्क्रीनिंग की गई। उन्होनें बताया कि इस वर्ष क्लॉज द केयर गैप थीम पर जन जागरुकता कार्यक्रम कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया गया।
पाली/ बांगड़ अस्पताल के उप नियंत्रक डॉ एके मौर्य ने बताया कि विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में आज यानि सोमवार को बांगड़ परिसर में संचालित हो रहे एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कैंसर विशेषज्ञ द्वारा कैंसर की बीमारी के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षणार्थियों को जागरूक किया जाएगा।
सुमेरपुर से 715 प्रतिभागी
सुमेरपुर में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रविवार सवेरे उपखंड प्रशासन, चिकित्सा विभाग, एलिट स्पोर्ट्स अकादमी, सीएलजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, शिक्षा विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में दौड़ेगा सुमेरपुर मैराथन का आयोजन किया। आयोजन कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व एसडीएम हरीसिंह देवल के सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि सुमेरपुर से 715 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिसमें से जूनियर श्रेणी से 278, मध्यम श्रेणी से 203 एवं सीनियर से 105 एवं महिलाओं की श्रेणी से 129 प्रतिभागियों ने भाग लिया। चिकित्सा विभाग के बीपीएम प्रमोद गिरी ने बताया कि कार्यक्रम में नंबर वितरण किए गए, जिसके तहत परिणाम निकाला गया।विजेताओं काे मेडल, प्रशस्ति पत्र व माेमेंटाे देकर सम्मानित किया गया। मैराथन में भाग ले रहे प्रतिभागियों के लिए ज्यूस पानी एवं नगद पुरस्कार की व्यवस्था विभिन्न संस्थानाें की और से की गई।
इस अवसर पर कैंसर रोग के प्रति जागरूक रहने के विषय से संबंधित पोस्टर का विमोचन बांगड़ अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ.आरके बिश्नोई, उप अधीक्षक डॉ ओपी सुथार, डिप्टी कंट्रोलर डॉ एके मौर्य, कैंसर सेल के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश सोलंकी, एनसीडी सेल के चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास जैन, चिकित्सा अधिकारी डॉ इरम फेजी ने किया। बांगड़ अस्पताल के अधीक्षक डॉ पीसी व्यास ने बताया कि कैंसर दिवस के अवसर पर रविवार को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया।
रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ मांगीलाल सीरवी, लैब अधीक्षक राजेंद्र सिंह राव, डीपीसी नंदलाल शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर सुमन वैष्णव, इंदिरा देवी, भूपेश कुमार, रेवंतराम, महेंद्र असर्वा, विष्णु कुमार शर्मा आदि का सहयोग रहा।