
Jaguar Fighter Jet Crash : भारतीय वायुसेना (IAF) के जगुआर फाइटर जेट क्रैश में शहीद हुए पाली (Pali) जिले के सुमेरपुर क्षेत्र स्थित खिंवादी गांव के वीर सपूत फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह (23) को गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही हर आंख नम हो गई और वातावरण ‘ऋषिराज अमर रहें’ के नारों से गूंज उठा।
शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत स्वयं खिंवादी गांव पहुंचे और पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के परिवारजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि पूरा राज्य ऋषिराज की शहादत को हमेशा याद रखेगा।
सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
ऋषिराज सिंह का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में सलामी दी गई और पुष्पांजलि अर्पित की गई। हजारों की संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासकीय अधिकारी अंतिम विदाई में शामिल हुए।
प्रशासनिक और सैन्य अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर पाली जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, सैन्य अधिकारी, उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार, सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
गांव में छाया मातम, लेकिन गर्व भी
खिंवादी गांव में जहां एक ओर बेटे के जाने का दुख पसरा रहा, वहीं पूरे गांव को इस बात का गर्व भी रहा कि उनका बेटा मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ।
देश को मिला एक और अमर बलिदानी
फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह ने बहुत ही कम उम्र में भारतीय वायुसेना में शामिल होकर देश की सेवा का व्रत लिया था। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी