Pali : पाली शहर में शुक्रवार को आरंभ हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज शनिवार शाम को विधिवत पूजन-अर्चन के बाद सर्राफा बाजार से गोपीनाथ मंदिर (ननिहाल) के लिए रवाना हुई। यात्रा में श्रद्धा, उल्लास और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। अग्रवाल पंचायत के तत्वावधान में निकाली जा रही यह यात्रा पूरी भव्यता और पारंपरिक परंपराओं के साथ आयोजित हो रही है।
शुक्रवार शाम धानमंडी से शुरू हुई यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के विग्रहों को सुसज्जित रथ में विराजित किया गया था। भक्तों ने पूरे जोश और आस्था के साथ रथ खींचा। सर्राफा बाजार पहुंचने पर भगवान का रात्रि विश्राम कराया गया और आज शनिवार शाम को भगवान गोपीनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान कर गए।
यात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं ने हरिनाम संकीर्तन, घंटियों की मधुर ध्वनि और जयकारों के बीच वातावरण को भक्तिमय बना दिया। फतेहपुरिया बाजार, बाईसी बाजार होते हुए यात्रा पानी दरवाजा स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंची, जहां भगवान आगामी 8 जुलाई तक विराजमान रहेंगे। इस दौरान प्रतिदिन महाप्रसाद वितरण किया जाएगा और श्रद्धालुओं को दर्शन का सौभाग्य मिलेगा।
रथ को खींचने के लिए युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया, वहीं महिलाएं भी श्रद्धा भाव से पीछे नहीं रहीं। कई स्थानों पर भक्तों ने स्वयंसेवी रूप से प्रसाद वितरण किया और रथ के स्वागत में सजे बाजारों में भक्ति का माहौल छा गया।
इस रथयात्रा में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, अग्रवाल पंचायत अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सुनील पोद्दार, कमल गोयल, महेन्द्र गोयल, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल, सचिव अमित अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद विकास बुबकिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
आयोजन से जुड़ी जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को जानकीजी की सवारी गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी और भगवान जगन्नाथ को वापस धानमंडी मंदिर लौटने का आग्रह करेगी। इसके बाद 8 जुलाई की शाम को भगवान की सवारी पुनः यात्रा करते हुए धानमंडी स्थित मंदिर पहुंचेगी, जहां वे पुनः विधिवत विराजित किए जाएंगे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी