Sirohi। समीपवर्ती मामावली में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुक्रवार को धूमधाम से निकाली गई। प्रवक्ता इंदर पुरोहित ने बताया कि यात्रा ठाकुरजी मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न स्थानों से होते हुए सुंधा माता मंदिर में संपन्न हुई। जहां महाप्रसादी का आयोजन किया गया । रथ यात्रा में सर्व समाज के श्रद्धालु शामिल हुए । शांति प्रभु, नारायण प्रभु, शंकर प्रभु, छोगजी भाई, रणछोड़ भाई, धरमजी भाई, मूलजी भाई, वेलजी भाई, मुकेश भाई, नाथु भाई की ओर से रथ खींच कर रथ यात्रा की शुरुआत की। कार्यक्रम में बालिकाओं एवं महिलाओं ने नृत्य कर यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
रिपोर्ट – राजेन्द्र कुमार पुरोहित