जैसलमेर। राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी (C.R. Choudhary) ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान किसान आयोग का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग राज्य सरकार एवं किसानों के बीच एक कड़ी है। इसका उद्देश्य किसानों की मांगों एवं समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाना और उनका उचित समाधान निकालना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों की उन्नति एवं समृद्धि के साथ ही कृषक हित में लगातार नवीन किसान कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रहा है।
राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष चौधरी ने शुक्रवार को जैसलमेर स्थित जैन भवन के सभागार में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम में किसानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अच्छे उत्पादन के लिए किसानों को आसानी से उच्च गुणवत्ता का बीज उपलब्ध होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ऐसी व्यवस्था विकसित करें कि किसानों को उनकी उपज की बिक्री के समय बाजार मूल्य की जानकारी समय पर मिले ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सके। संवाद कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए
इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने जिले के बरानी क्षेत्र में भी नहरी क्षेत्र की तरह डिगिया स्वीकृत कराने, सोलर स्कीम पर अनुदान राशि बढ़ाने ,पशुपालकों को थारपारकर नस्ल के सांड ग्राम पंचायतो में निशुल्क उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई,साथ ही उन्होंने खड़ीन क्षेत्र में बरसाती पानी के संग्रहण के लिए एनीकट का निर्माण करवाने तथा खाद के लिए रेलवे की रेक जैसलमेर में उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।
इस मौके पर समाजसेवी दलपत हिंगड़ा, कवराज सिंह चौहान, हिमताराम चौधरी, अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार बीकानेर टी.के.जोशी, संयुक्त निदेशक कृषि जे.आर.भाकर सहित जिले के किसान उपस्थित थे एवं उन्होंने अपनी ओर से सुझाव दिए।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा