
Pali: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पाली शहर और जिलेभर में धार्मिक आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाए गए। गुरुवार सुबह से ही मंदिरों और आश्रमों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने अपने-अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का पाली आगमन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने शहर के प्राचीन नागा बाबा बगीची पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन किए और महंत सुरेश गिरी व महंत नारायण गिरी से विधिवत आशीर्वाद लिया। राठौड़ के साथ स्थानीय कार्यकर्ता और श्रद्धालुओं की भारी संख्या मौजूद रही। उन्होंने संतों से देश-प्रदेश की सुख-शांति व समृद्धि की कामना करते हुए गुरुओं के महत्व पर प्रकाश डाला।
गुरु की कृपा से ही जीवन में आता है प्रकाश – मदन राठौड़
इस मौके पर मीडिया से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा, “गुरु हमारे जीवन के पथ प्रदर्शक होते हैं। उनका आशीर्वाद हमें न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा देता है बल्कि सही दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी ऊपर स्थान दिया गया है, और ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
पूरे शहर में छाया रहा भक्ति का माहौल
गुरु पूर्णिमा के मौके पर गीता सत्संग भवन, मानपुरा भाखरी, पुनाघर भाखरी, बूसी स्थित त्यागी बाबा आश्रम, 72 फीट बालाजी मंदिर, बजरंग बाग व गोपीनाथजी मंदिर सहित शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही।
गीता सत्संग भवन में संत प्रेमानंद महाराज के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने माला पहनाकर और श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां विशेष भजन संध्या और प्रसादी वितरण का आयोजन किया गया।
नागा बाबा बगीची में भव्य आयोजन
नागा बाबा बगीची में हजारों श्रद्धालुओं ने महंत सुरेश गिरी और महंत नारायण गिरी का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने मिठाई, फल और दक्षिणा भेंट की। बगीची परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था और संध्या आरती का आयोजन अत्यंत भव्य रूप में किया गया।
अन्य स्थानों पर भी दिखी भक्ति की झलक
बूसी के निकट आश्रम में संत त्यागीजी महाराज के सान्निध्य में भक्तों ने भक्ति भाव से पूजन किया। वहां प्रसाद स्वरूप छाछ और टॉफियों का वितरण हुआ। वहीं, पाली-मारवाड़ हाईवे पर स्थित 72 फीट बालाजी मंदिर में संत ओम महाराज के दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे।
समाज में संतों का योगदान अमूल्य
गुरु पूर्णिमा के इस पर्व पर पालीवासियों ने न केवल आध्यात्मिक लाभ लिया, बल्कि समाज में संतों और गुरुओं की भूमिका को भी गहराई से महसूस किया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी ने आयोजन को और अधिक गरिमामय बना दिया।
गुरु पूर्णिमा का यह पर्व को पालीवासियों के लिए गुरु प्रेरणा, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ का संदेश लेकर आया, जिसने सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को एक नई ऊंचाई दी।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी