जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में पुलिस कर्मी की भी मौत हुई है। यानी कुल 5 लोगों की जान गई है। मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बृजेंद्र और सिपाही अजय के रूप में हुई है। इनमें से सिपाही अजय सिंह राजस्थान के झुंझुनूं जिले के भैसावता कलां के निवासी है। इंडियन आर्मी ने डोडा में हुई मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।
#GeneralUpendraDwivedi #COAS and all ranks of #IndianArmy convey their deepest condolences to the #Bravehearts Captain Brijesh Thapa, Naik D Rajesh, Sepoy Bijendra & Sepoy Ajay, who laid down their lives in the line of duty, while undertaking a counter terrorist operation in… pic.twitter.com/R4dXvD9geZ
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) July 16, 2024
राजनाथ सिंह ने जताया दुख
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डोडा में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया है। रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”आतंकवाद विरोधी अभियान में हमारे बहादुर और साहसी भारतीय सेना के जवानों की शहादत से मैं बहुत दुखी हूँ। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। राष्ट्र अपने उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है, जिन्होंने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है और हमारे सैनिक आतंकवाद के संकट को खत्म करने और क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Deeply saddened by the loss of our brave and courageous Indian Army Soldiers in a counter terrorist operation in Urrar Baggi, Doda (J&K). My heart goes out to the bereaved families. The Nation stands firmly with the families of our soldiers who have sacrificed their lives in the…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 16, 2024
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सांसद राहुल ने बहादुर जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है। लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं। भाजपा की गलत नीतियों का खामियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं। हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले कर देश और जवानों के गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। दुख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।”
आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है।
लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर की जर्जर…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2024
सीएम भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय सेना के बहादुर जवानों की शहादत पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के कैप्टन समेत चार जवानों की शहादत को कोटिशः नमन। मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत वीर आत्माओं को शांति तथा घायल सैनिकों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!”
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के कैप्टन समेत चार जवानों की शहादत को कोटिशः नमन।
मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत वीर आत्माओं को शांति तथा घायल…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 16, 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे ने जताया दुख
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवानों की शहादत पर दुख जताया और एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 बहादुर सेना के जवानों की शहादत से बेहद दुखी हूं। भारत माता की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। हम घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
Deeply distressed by the martydom of 4 brave Army soldiers, including an officer, in a terror encounter in Jammu & Kashmir’s Doda.
Our heart goes out to the families of our bravehearts, who made the supreme sacrifice in the service of Bharat Mata.
Our thoughts and prayers are…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 16, 2024
न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार देर शाम एक साझा अभियान शुरू किया। इस दौरान सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की। लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में वीर जवानों ने आतंकवादियों का पीछा किया। रात करीब नौ बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई। जिसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में, एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।