बॉलीवुड के भाईजान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) इस साल ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। अब लगातार इस फिल्म को लेकर मेकर्स फैंस के बीच बज्ज बनाते नजर आ रहें हैं। वही अब फैंस के बीच मेकर्स ने सिकंदर का नया पोस्टर भी शेयर कर दिया है। इस बीच मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर इस बात की भी जानकारी दी कि 27 फरवरी को कुछ बड़ा होने वाला है।
फैंस को है सिकंदर के ट्रेलर का इंतज़ार
साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन के मौके पर सिकंदर का पोस्टर आउट हुआ है। इस पोस्टर में सलमान की आँखों में गुस्सा नजर आ रहा है। एक्टर का ये लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फिल्म सिकंदर का टीज़र पहले ही मेकर्स ने आउट कर दिया था लेकिन अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार रहेगा। सलमान का लुक देख फैंस जमकर उनकी तारीफें कर रहें हैं।
क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट
सलमान खान स्टारर इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले मुरुगदास गजनी, हॉलिडे और अकीरा जैसी हिंदी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। सलमान की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के दावे किए जा रहें हैं। अगर हम इस फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो यह फिल्म 400 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई हैं।
देखना काफी दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आएगी तो कितना धमाल मचा पाएगी।