पाली (Pali) जिला कलेक्टर एलएन मंत्री (LN Mantri) की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कलक्टर मंत्री ने सडक सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की चर्चा कर समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि समिति का उद्देश्य मानव जीवन को दुर्घटनाओं से बचाना है क्योंकि मानव जीवन अनमोल है जितना हो सके बचाये और दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करे।
बैठक में उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एस ई व सदस्य सचिव से अवैध कट्स के बारे में विभिन्न मार्गा जहां झाडिया आदि है और मुख्य रूप से कर्व पर झाडिया पेड आदि है जिनसे दुर्घटनाओं की संभावना रहती है उन्हें काटने के लिये, सडक, पुलिया मरम्मत, साइनेज के बारे में और डीएमफटी के तहत बन रही सडकों आदि के बारे में जानकारी लेकर बकाया कार्यों को पूरा करने के लिये निर्दैश दिए।
साथ ही सभी संबधित विभागों से मार्गा से निराश्रित पशु हटाने के लिये कहा व पशु पकडने की संख्या के बारे में जानकारी ली साथ ही नगर निगम और संबधित को शहर से नन्दीयों को पकडने के लिये कहा । बैठक में 18 साल से कम बच्चे जो स्कूल जाते है और स्कूटी गाडी इत्यादि चलाते है उनकी समझाईश व हैलमेट के लिये प्रेरित करने के लिये निर्देश दिये।
बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी सिंह पंवार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एस ई, अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी गणपत पंवार, एईएन आरएसआरडीसी गणपत राठौड, एडीईओ प्रवीण जांगिड, पुलिस, यातायात, चिकित्सा विभाग व सभी संबधित विभागों के अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार