राजसमंद (Rajsamand) राजस्थान हॉकी एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल की अध्यक्षता में आम सभा की आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश में हॉकी के भविष्य और आगामी खेल आयोजनों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का सबसे महत्वपूर्ण परिणाम राजसमंद के पक्ष में रहा, जहां आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का बड़ा फैसला लिया गया। मिडिया प्रभारी सुरेश भाट ने बताया कि राजस्थान हॉकी एसोसिएशन की आम सभा में मौजूद पदाधिकारियों ने आगामी खेल कैलेंडर पर चर्चा की। इस दौरान राजसमंद हॉकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मोहन कुमावत मेवाड़ ने आगामी पुरुष वर्ग सीनियर राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता को राजसमंद में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। खेल विकास और सुविधाओं को देखते हुए इस प्रस्ताव को आम सभा में सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। इस निर्णय के बाद जिले के खेल प्रेमियों और हॉकी खिलाडिय़ों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र पालीवाल, रंजीताराम विशनोई, खालिद नूर, सचिव पवित्र विश्नोई और कोषाध्यक्ष केसरी सिंह बिका सहित बैठक में राजसमंद हॉकी एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजप्रकाश पालीवाल, विपिन सेन, उपाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल, मोहन कुमावत मेवाड़, कोषाध्यक्ष उमेश बंधु और कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप तेलंग व राहुल सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी व पूर्व खिलाड़ी शामिल हुए। उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए राजसमंद जिले को मेजबानी देने पर प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। बैठक के दौरान वक्ताओं ने राजस्थान में हॉकी की प्रतिभाओं को तराशने और उन्हेंहै बेहतर मंच प्रदान करने पर जोर दिया। संघ अध्यक्ष मांगीलाल गुर्जर ने कहा कि राजसमंद में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से मेवाड़ क्षेत्र में हॉकी को एक नई पहचान मिलेगी और स्थानीय युवाओं का रुझान इस राष्ट्रीय खेल की ओर बढ़ेगा। आगामी बैठक में राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तिथि तय होने के उपरांत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथि तय की जाएगी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
