बाड़मेर (Barmer) राजस्थान पुलिस की एसडीआरएफ टीम ने करवड़ स्थित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में सोमवार को आपदा प्रबंधन पर विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया*। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रूपिन्दर सिंघ व कमांडेट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशन में SDRF टीमों द्वारा आपदा संबंधित शिविर का संचालन किया जा रहा है।प्लाटून कमांडर अदिति बेनीवाल ने बताया कि आज के डेमोस्ट्रेशन में बाढ़ जैसी स्थिति में फ्लड रेस्क्यू का प्रदर्शन, भूकंप, चक्रवात,सुनामी, घरेलू गैस सिलेंडर में विस्फोट, बादल फटने जैसी आपदाओं में प्राथमिक उपचार एवं सुरक्षा और राहत उपायों के बारे में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।शिविर में रोप रेस्क्यू का भी लाइव प्रदर्शन किया गया,जिसमें बताया गया कि किसी बहुमंजिला इमारत में आग या लिफ्ट एवं सीढ़ियों के अवरुद्ध होने की स्थिति में फंसे हुए नागरिकों को सुरक्षित कैसे बाहर निकाला जा सकता है।SDRF के हैडकांस्टेबल भागीरथ राम, भंवराराम,आदि 16 सदस्य टीम द्वारा दक्षता और तत्परता के साथ अपनी कौशल का प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
