राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे में मोही मार्बल एवं ग्रेनाइट विकास संस्था की आवश्यक बैठक रविवार को नरसिंह द्वारा आश्रम परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भाटी ने की।बैठक में प्रकाश पहाड़िया ने वर्तमान स्थिति को लेकर संगठन के समक्ष पूरा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष भाटी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संस्था की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक मार्बल इकाई द्वारा कम से कम पाँच-पाँच पौधे लगाए जाएं तथा उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए इसकी रिपोर्ट संस्था को प्रस्तुत की जाए।भाटी ने सख्त शब्दों में कहा कि गांव क्षेत्र में कहीं भी किसी भी जमीन पर मार्बल सैलरी (कचरा) नहीं डाला जाए। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ संगठन स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में पूर्व सरपंच जगदीश चंद्र तेली, नारायण लाल कुमावत, पारसमल तेली, भगवान लाल तेली, लहरी लाल तेली, चंपालाल तेली, सुरेश चंद्र तेली, भंवरलाल तेली, विकास तेली किशन लाल कन्हैया लाल सहित बड़ी संख्या में मार्बल इकाई संचालक व संस्था सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
