पाली नगर निगम (Pali Municipal Corporation) की कचरा गाड़ी के चालक के साथ हुई मारपीट की घटना से नाराज सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल की घोषणा कर दी। घटना से आक्रोशित 120 से अधिक ड्राइवर और हेल्पर बजरंग बाड़ी स्थित पार्किंग स्थल पर एकत्र हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। हड़ताल के चलते पूरे शहर में घर-घर कचरा संग्रहण की सेवा प्रभावित रही और सड़कों पर गंदगी का अंबार लग गया।
यह घटना गुरुवार सुबह हैदर कॉलोनी क्षेत्र में हुई। मंडिया रोड निवासी 38 वर्षीय राकेश वाल्मीकि अपने हेल्पर के साथ नियमित कचरा संग्रहण के लिए निकला था। गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी, जिसे मोहल्लेवासियों ने शांत करा दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद चार-पांच युवक लाठी-सरियों के साथ आए और राकेश को गाड़ी से उतारकर दोबारा उसी गली में ले जाकर पीट दिया। हमले में उसे गंभीर चोटें आईं और उसे उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना से नाराज पाली नगर निगम के सफाईकर्मी शुक्रवार सुबह से हड़ताल पर चले गए। बजरंग बाड़ी पार्किंग स्थल पर धरना देकर कर्मचारियों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सभी सफाईकर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्टर एल.एन. मंत्री के मीटिंग में व्यस्त होने के कारण प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट को ज्ञापन सौंपा। जहां पूरे घटनाक्रम का विवरण देते हुए कार्रवाई की मांग की गई, जिस पर एसपी ने निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
हड़ताल के कारण शहर के कई क्षेत्रों में शुक्रवार को कचरा नहीं उठाया जा सका, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। सफाईकर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी