Jaisalmer। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल ने विभागीय कार्मिकों को टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत एसीएफ सर्वे समय पर पूर्ण करने, एनसीडी स्क्रीनिंग व एनसीडी सर्वे, मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी कार्य, टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग, बलगम सैंपल संग्रहण, संवेदनशील जनसंख्या सर्वे, नियमित टीकाकरण के साथ ही समस्त विभागीय कार्यक्रमो और गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डॉ पालीवाल द्वारा शुक्रवार (11 जुलाई, 2025) को वीसी के माध्यम से ब्लॉक सांकड़ा, भणियाणा व फतेहगढ़ में कार्यरत समस्त चिकित्सा अधिकारियों, विभागीय कार्मिकों तथा आशाओं से संवाद कर कार्य की समीक्षा की गई। उन्होंने स्वास्थ्य सूचकांक में अपेक्षित सुधार के लिए सभी कार्मिकों को आपसी समन्वय के साथ सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों को निरामय राजस्थान कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने, मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार तथा मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू की रोकथाम के लिए बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा