‘Metro…In Dino’ का Budget 40 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर दिखा असर

3 Min Read
'Metro...In Dino' का Budget 40 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर दिखा असर 3

अगर आप अपने रोमांस में एक नई स्पष्टता लाना चाहते हैं, तो मेट्रो इन दिनों आपके लिए इस वीकेंड की एक बेहतरीन फिल्म हो सकती है। यह एक हल्के-फुल्के अंदाज़ में बनी ड्रामा फिल्म है जो आपको ज़िंदगी पर दोबारा सोचने को मजबूर कर सकती है।

जैसा कि किसी भी एंथोलॉजी फिल्म में होता है, मेट्रो इन दिनों (Metro…In Dino) चार अलग-अलग कपल्स की कहानियों को पेश करती है। हर कपल की अपनी एक अनोखी समस्या है। लेकिन क्या ये सभी कपल्स अपनी-अपनी समस्याओं का हल फिल्म के अंत तक ढूंढ़ पाते हैं? इसका जवाब आपको फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा।

एक्सक्लूसिव: मेट्रो इन दिनों का बजट 40 करोड़ रुपये?

Jagruk Times को एक एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि मेट्रो इन दिनों को कुल 40 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। एक करीबी सूत्र ने बताया,

“फिल्म को एक बेहद सीमित बजट में तैयार किया गया है। प्रोडक्शन की लागत लगभग 40 करोड़ रुपये थी, और करीब 7 करोड़ रुपये प्रिंट और एडवरटाइजिंग में खर्च हुए।”

सूत्र ने आगे बताया, “यह हमेशा से एक दिल से जुड़ी, ज़मीन से जुड़ी कहानी थी। इसका फोकस भव्यता पर नहीं, बल्कि एक सच्ची और जुड़ाव देने वाली कहानी कहने पर था।”

Metro…In Dino बॉक्स ऑफिस कलेक्शन – दिन 8 की शुरुआती रिपोर्ट

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार (दिन 8) को रात 8:30 बजे तक मेट्रो इन दिनों ने लगभग 1.43 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं फिल्म की अब तक की कुल कमाई 28.28 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

क्या मेट्रो इन दिनों ने बजट की भरपाई कर ली है?

सूत्रों के अनुसार, फिल्म का कुल बजट 40 करोड़ रुपये (प्रिंट और प्रचार व्यय को छोड़कर) रहा है। गुरुवार (दिन 7) तक मेट्रो इन दिनों ने वर्ल्डवाइड लगभग 36.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, यानी फिल्म अब तक अपने बजट का 92% रिकवर कर चुकी है।

वहीं अगर केवल भारत में नेट कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने अब तक अपने बजट का लगभग 70% वसूल कर लिया है। यानी फिल्म पूरी तरह से अपने बजट की भरपाई तो नहीं कर पाई है, लेकिन इससे बहुत दूर भी नहीं है।

क्या बन सकती है ‘स्लीपर हिट’?

अनुराग बसु की यह फिल्म भले ही धीमी शुरुआत के साथ आई हो, लेकिन इसकी रियलिस्टिक कहानी और भावनात्मक जुड़ाव इसे दर्शकों के बीच धीरे-धीरे पॉपुलर बना रही है। यही वजह है कि मेट्रो इन दिनों को एक संभावित स्लीपर हिट माना जा रहा है — ऐसी फिल्म जो धीरे-धीरे कमाई करती है और दर्शकों के दिल में जगह बना लेती है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version