बाड़मेर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो साल से फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से जांच-पड़ताल करने के साथ पूछताछ कर रही है। पुलिस धोखाधड़ी से हड़पे रुपए बरामदगी के प्रयास में जुट गई है। कोतवाली थानाधिकारी लेखराज सियाग ने बताया कि 9 अप्रेल 2022 को राय कॉलोनी निवासी राम परमेश्वर ने मामला दर्ज करवाया था कि सोने की खरीद-फरोख्त में आरोपी मोहम्मद हुसैन पुत्र उसमान खान, मोहम्मद हनीफ पुत्र दाउद खान निवासी गुजरात ने मिलकर धोखाधड़ी की।
एफआईआर के अनुसार 14 जनवरी 2021 को गुजरात निवासी मोहम्मद हुसैन पुत्र उसमान खान, मोहम्मद हनीफ पुत्र दाउद खान ने बाड़मेर आकर सोना बेचा। इस पर परिवादी ने रुपए देकर सोना खरीदा था। इसके बाद फिर 3 मार्च 2021 को इन दोनों ने परिवादी को 500 ग्राम सोने के बदले 23 लाख रुपए जमा करवाने की बात कही और बिल साथ देने की बात तय हुई। पीड़ित की ओर से रुपए देने के बाद आरोपियों ने सोना नहीं दिया और भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में आरोपी मोहम्मद हनीफ फरार है।
एसपी बाड़मेर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। सीआई लेखराज सियाग ने बताया कि मुखबिर व तकनीकी मदद से आरोपी के गुजरात में होने की सूचना मिली। इस पर बाड़मेर पुलिस ने गुजरात पुलिस की मदद से वांटेड आरोपी सना मोहम्मद हनीफ पुत्र सना दाउद निवासी मदिना नगर, इब्राहिम मस्जिद के सामने भुज, गुजरात को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस कार्रवाई में एसआई सरजिल मलिक, डीएसटी टीम के एएसआई महिपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल युसूफ खान, लक्ष्मणराम, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, अर्जुन सिंह, रमेश कुमार शामिल रहे।