भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए हैं। ओम बिरला लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद ध्वनिमत से ओम बिरला को लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। वहीं, विपक्षी इंडिया गठबंधन ने केरल से 8 बार के सांसद के. सुरेश को प्रत्याशी बनाया था। बता दे कि यह कार्यवाही प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता में पूरी हुई।
वही ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने पर पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी बधाई। पीएम मोदी, राहुल गांधी और किरेन रिजिजू नए स्पीकर को आसन तक छोड़ने आए। जानकारी के अनुसार देश के इतिहास में अब तक कोई भी सांसद लगातार दो कार्यकाल में स्पीकर नहीं रहा है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सदन का सौभाग्य है कि आप दूसरी बार इस आसन पर विराजमान हो रहे हैं। आपको मेरी और इस पूरे सदन की तरफ से बहुत- बहुत बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अमृतकाल के इस महत्वपूर्ण कालखंड में दूसरी बार इस पद पर विराजमान होना बहुत बड़ा दायित्व आपको मिला है। हम सबका विश्वास है कि आप आने वाले 5 साल हम सबका मार्गदर्शन करेंगे।
राहुल गांधी ने दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको दूसरी बार चुने जाने के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं आपको पूरे विपक्ष और इंडिया गठबंधन की तरफ से बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि यह सदन भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और आप उस आवाज़ के अंतिम निर्णायक हैं। सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है और इस बार विपक्ष ने पिछली बार की तुलना में भारतीय लोगों की आवाज का अधिक प्रतिनिधित्व किया है।
अखिलेश यादव ने दी बधाई
समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बहुत बधाई देता हूं। जिस पद पर आप बैठे हैं इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा के अध्यक्ष के रूप में आप हर सासंद और हर दल को बराबरी का मौका और सम्मान देंगे। निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है। हम सबकी अपेक्षा है कि किसी भी जनप्रतिधि की आवाज ना दबाई जाए।
स्पीकर ओम बिरला ने जताया आभार
लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय परिषद के माननीय सभी सदस्यगण सभी दलों के नेता गण, सभी माननीय सगस्य गण मुझे पुनः इस महान सदन के पीठासीन अधिकारी के रुप में दायित्व निरवहन करने का अवसर प्रदान किया इसके लिए मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, मैं माननीय प्रधानंत्री जी और सभी दलों के नेताओं और संसद सदस्यों का जिन्होंने मेरे प्रति विश्वास प्रकट किया उसके लिए भी मैं आपका आभारी हूं।
यह 18वीं लोकसभा का दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव है
सदन को संबोधित करते हुए ओम बिरला ने आगे कहा कि यह 18वीं लोकसभा में दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव है। इस उत्सव में भौगौलिक विविधताएं और प्रतिकूल मौसम अन्य चुनौतियों के बाद भी जिस सक्रियता के साथ 64 करोड़ से भी अधिक मतदाताओं ने भाग लिया मैं सदन की ओर से उनको और देश की जनता की ओर से उनका आभार प्रकट व्यक्त हूं। लोकसभा स्पीकर ने आगे कहा कि मैं निर्वाचन आयोग, जिसने निष्पक्ष निर्वाद और पारदर्शती तरीके मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई। दूर दराज के इलाके में एक मत को भी मतदान करने के लिए जो उन्होंने प्रयास किया उसके लिए मैं निर्वाचन आयोग को धन्यवाद देता हूं।
लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनी है
सदन को संबोधित करते हुए ओम बिरला आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA की सरकार बनी है। पिछले एक दशक में जनता की जनता की अपेक्षआएं आशाएं आकांशाएं बढ़ी है। इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि हम उनकी अपेक्षाए आकांक्षाओं को प्रभावित तरीके से पूर्ण करने के लिए सामूहिक प्रयास करें।