
राजस्थान के सोजत रोड (Sojat Road) में कृषि मंडी से ओवरब्रिज तक सीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति होने पर शनिवार (31 मई, 2025) को सोजत विधानसभा क्षेत्र की विधायक शोभा चौहान (Shobha Chauhan) ने एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात सोजत रोड कस्बे में महाराणा प्रताप चौराहे पर प्रवेश किया। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और भारत माता की जय और महाराणा प्रताप अमर रहे जैसे नारों से कस्बा गूंज उठा।
इस अवसर पर एडवोकेट जय सिंह सांखला, विनय शर्मा, दिलीप खाटेड ,जय नारायण गहलोत, भंवरलाल सैनी, लक्ष्मीकांत भाटी, प्रकाश पालरिया, ओमप्रकाश मंडोर, संजय त्रिवेदी मनोज त्रिवेदी, ओमप्रकाश समरिया, मोहन सिंह पंवार, रतनलाल मेवाड़ा, दिनेश सीरवी, नेमाराम सीरवी, राजेंद्र सिंह सांखला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
विधायक शोभा चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और क्षेत्र में चल रही समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की हर समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। विधायक ने सोजत रोड कस्बे में चिकित्सकों की कमी को लेकर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही जयपुर जाकर चिकित्सा मंत्री से मुलाकात कर सोजत रोड में चिकित्सक की नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगी।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विधायक को धन्यवाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि विधायक के सतत प्रयासों से सोजत क्षेत्र में सड़कों के निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार