
राजस्थान के पाली (Pali) जिले में पेयजल संकट को देखते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी (Kanhaiya Lal Choudhary) ने तत्परता दिखाते हुए जोधपुर के कुड़ी से पाली के रोहट तक 2 MLD पानी आपूर्ति की व्यवस्था एक-दो दिन में करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सितंबर से अक्टूबर तक 12 MLD पानी रोहट पहुंचाने का लक्ष्य है, जिससे क्षेत्र में जल संकट को स्थायी राहत मिल सके।
मंत्री कन्हैयालाल चौधरी शुक्रवार (30 मई, 2025) को पाली दौरे पर थे, जहां कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जलदाय विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ढाई घंटे लंबी समीक्षा बैठक की। बैठक में पेयजल व्यवस्था को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई और मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा- “लाइन बिछानी हो या टैंकर चलाने हो, चलाओ… पानी हर हाल में लोगों के घरों तक पहुंचना चाहिए। बजट की कोई कमी नहीं है।”
बैठक में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री चौधरी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक माह बाद वे दोबारा पाली आएंगे और इस दौरान जल व्यवस्था में स्पष्ट सुधार दिखाई देना चाहिए। मंत्री के इस दौरे से उम्मीद जताई जा रही है कि पाली जिले के प्रभावित क्षेत्रों, विशेष रूप से रोहट, में जल्द ही राहत मिलेगी और लोगों को पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी