Pali : विश्व हिंदू परिषद पाली विभाग की बैठक गुरुवार को सिंधी कॉलोनी स्थित गणेश विद्या मंदिर में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री राजेश पटेल ने कहा कि संगठन को हर गाँव, ढाणी, खंड और प्रखंड तक विस्तार देना आवश्यक है, ताकि विश्व हिंदू परिषद का कार्य अधिक सशक्त और गतिशील बन सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक क्षेत्र में समितियों के गठन और सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इस अवसर पर बजरंग दल राजस्थान क्षेत्र संयोजक किशन प्रजापत ने बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह यात्रा परंपरागत रूप से सावन मास में आयोजित होती रही है और मान्यता है कि जब तक बाबा बुढ़ा अमरनाथ के दर्शन नहीं होते, तब तक बाबा बर्फानी अमरनाथ की यात्रा अधूरी मानी जाती है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 में लगभग समाप्त हो चुकी चावा अमरनाथ यात्रा को देश की युवाशक्ति ने पुनर्जीवित किया और वर्ष 2005 से बजरंग दल ने बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा को जनआंदोलन के रूप में प्रारंभ किया। 2006 के अमरनाथ भूमि आंदोलन ने राष्ट्रविरोधी तत्वों को झुकने पर मजबूर कर दिया और उसी चेतना के विस्तार में यह यात्रा आज भी निरंतर जारी है।
यात्रा का आयोजन इस वर्ष 26 जुलाई को किया जाएगा, जो जम्मू तवी रेल मार्ग से रवाना होगी। इस पवित्र यात्रा में जोधपुर प्रांत के 25 संगठनात्मक जिलों से 500 से अधिक हिंदू समाज के लोग भाग लेंगे।
बैठक में पाली विभाग के पाली, बाली और सोजत जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख मनीष सेन ने जानकारी दी कि इस अवसर पर प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, सुरेश चौधरी, बजरंग दल प्रांत संयोजक विक्रम परिहार, विभाग मंत्री शैतान सिंह, अनिल चौहान, बाबूलाल कुमावत, राणीदान राव, वेनाराम, भीमराज चौधरी, विक्रांत सिंह, प्रवीण परिहार, हँसमुख गहलोत, डूंगाराम, श्रीपाल सिंह, मांगीलाल सीरवी तथा दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका कुसुम थावानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रविन्द्र सोनी