दिल्ली की आप सरकार ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में अब अगर कोई पानी को बर्बाद करता हुआ पाया गया तो उससे 2000 रूपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। बता दे कि दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने पानी की बर्बादी को देखते हुए जल बोर्ड के सीईओ को निर्देश जारी किए हैं। जल की बर्बादी रोकने के लिए गुरुवार (30मई, 2024) से 200 टीमों को तैनात किया जाएगा। बता दे कि आप सरकार ने यह ऐलान ऐसे वक्त पर की है जब राजधानी पानी की किल्ल्त का सामना कर रही है।
दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिश ने जारी किए निर्देश ‼️
👉 पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल बोर्ड के सीईओ को जारी किए निर्देश
👉 निर्देश में पानी की बर्बादी रोकने के लिए 200 टीमों को गठित करने के लिए कहा गया
👉पाइप के जरिए गाड़ी धोना, पानी के टैंक का ओवरफ्लो होना और घरेलू पानी… pic.twitter.com/FNUESlxmY9
— AAP (@AamAadmiParty) May 29, 2024
आप सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पाइप के जरिए गाड़ी धोना, पानी के टैंक का ओवरफ्लो होना और घरेलू पानी के कनेक्शंस के जरिए कमर्शियल प्रयोग करना या फिर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर इस्तेमाल करना पानी की बर्बादी माना जाएगा। ऐसा करने पर 2000 रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन साइट्स या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर पाए जाने वाले अवैध पानी के कनेक्शन को काटने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जल मंत्री आतिशी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और हरियाणा द्वारा दिल्ली का पानी नहीं छोड़े जाने के कारण पानी आपूर्ति में कमी है। ऐसी परिस्थिति में पानी को बचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। हालांकि, दिल्ली के कई इलाकों में जल की बर्बादी दिखती है। घरेलू उपयोग के लिए दिए गए कनेक्शन का इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन साइट्स और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर किया जा रहा है। इसलिए पानी की बर्बादी रोकने की जरुरत है।