भीलवाडा। जिले को जिमनास्टिक केन्द्र बनाया जाएगा। यहां स्टेट लेवल और नेशनल लेवल के जिम्नास्टिक टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा। भीलवाड़ा में कई खेल प्रतिभा चुपी है उन्हें तलाश कर आगे लाने की आवश्यकता है यह कहना है नवनिर्वाचित जिमनास्टिक अध्यक्ष पार्षद कैलाश मूंदड़ा का। मूंदड़ा ने कहा कि भीलवाड़ा वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात है और खेल के नाम में भी भीलवाड़ा कोई सानी नहीं है।
मूंदड़ा ने आगे कहा कि नेशनल प्लेयर भीलवाड़ा से निकले हैं। ऐसे में यहां जिमनास्टिक का भी बहुत बड़ा स्कोप है। छोटे बच्चे आसानी से जिमनास्टिक की बड़ी बारीकियां सीख सकते हैं। प्रयास किए जाएंगे की छोटी उम्र से बच्चों को जिम्नास्टिक के लिए तैयार किया जाए। इसके लिए शहर की विभिन्न प्राइवेट और सरकारी स्कूल से कोआर्डिनेशन किया जाएगा। जिमनास्टिक को लेकर समय-समय पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। भीलवाड़ा जिम्नास्टिक में नेशनल लेवल पर अपना मुकाम हासिल करें इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।
इससे पुर्व जिला जिम्नास्टिक संघ के चुनाव एक होटल में निर्विरोध हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर पार्षद कैलाश मूंदड़ा चुने गए। सचिव पद पर मुकेश कुमावत, कोषाध्यक्ष पद पर जन्मेजयदेव सिंह, उपाध्यक्ष पद पर देशबंधु भट्ट, नीता जीनगर, गोविंद तेली, कृष्णकांत टांक, संयुक्त सचिव कालू सिंह राव, महेश टांक, मंजू आचार्य, सुमेर सिंह निर्वाचित हुए।
चुनाव अधिकारी लाजपत आचार्य, जिला खेल परिषद के प्रतिनिधि हेमेंद्र सिंह राणावत, राजस्थान ज्निास्टिक संघ के प्रतिनिधि भरत सिंह व जिला ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि भगवत सिंह कानावत के सानिध्य में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।