थार नगरी बाड़मेर शहर के सदर थाना इलाके के कुर्जा फांटा के पास एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना मंगलवार रात की है। जानकारी के मुताबिक चारणों का तला, जाखड़ो की ढाणी निवासी उदय भारती पुत्र दुर्ग भारती अपने किसी काम से बाड़मेर आया जो वापस गांव लौटतें समय हादसे के शिकार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे वो पानी के गहरे गड्डे में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया और घटना के दो घंटे बाद में हादसे की जानकारी मिली तब तक उनकी मौत हो गई।
इस दौरान सड़क किनारे मवेशी चरा रहे व्यक्ति ने पानी के गड्डे में शव को देखा तो उन्होंने ग्रामीणों की मदद से परिजनों व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद इन्हें बाड़मेर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जाँच पड़ताल में जुट गई है।